जमशेदपुर : टाटा स्टील ने 1 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक बुलायी है. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी. खास तौर पर कंपनी के वित्तीय परिणाम को भी जारी किया जायेगा. टाटा स्टील में टाटा मेटालिक्स, टिनप्लेट, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट समेत सात कंपनियों के विलय को भी मंजूरी मिलेगी, जिसको किसी ना किसी स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक को लेकर तैयारी शुरू की गयी है. इसकी जानकारी टाटा स्टील के बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर स्तर पर होने वाले बदलावों को भी मंजूरी मिलेगी. हालांकि, नियामक संस्थानों को दी गयी जानकारी में टाटा स्टील ने बताया है कि 30 सितंबर तक के वित्तीय परिणामों को इस दिन जारी किया जायेगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक महत्वपूर्ण कई लिहाज से माना जा रहा है क्योंकि हाल के दिनों में कई कंपनियों का विलय होना है. इस कारण प्रबंधकीय स्तर पर भी बड़े बदलावों को भी मंजूरी दी जा सकती है. कंपनी सूत्रों के मुताबिक, इन सारे बदलावों को लागू करने के पहले बोर्ड की मंजूरी ली जायेगी. आने वाले वित्तीय वर्ष की रुपरेखा भी इसमें तय किया जा सकता है.