

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गाँव मे पसरा मातम!
कुंदा(चतरा): कुंदा से प्रतापपुर जाने वाली मुख्य सड़क स्थित जगन्नाथपुर गांव के समीप सड़क के किनारे झाड़ी से रॉकी कुमार वर्मा पिता मोहन राम का शव पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना को लेकर परिजनों ने विवाद को लेकर घटना का अंजाम देने का आरोप हत्यारा पर लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि रॉकी को पहले बेहरमी से पीट कर उसे गला दबाकर हत्या कर दिया गया, बाद में हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घटना को मोटरसाइकिल दुर्घटना का रूप दिया है।घटना की खबर सुन कुंदा और प्रतापपुर से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पहुँचे थे। इधर घटना की खबर सुन परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुवा है। बताया जाता है कि रॉकी हीरो शोरूम प्रतापपुर में फाइनेंस डेस्क पर काम करता था। वह हर रोज कुंदा से प्रतापपुर आना-जाना करता था। सोमवार देर शाम जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन काफी खोजबीन करने लगे लेकिन कहीं किसी तरह का कोई अता पता नहीं चल पाया। मंगलवार को शाम 4:00 बजे रॉकी का शव झाड़ी से पाया गया। घटना स्थल से मोटरसाइकिल JH02W 2483 मिला है। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
