November 24, 2024

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरिया में रविवार को वायु सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने से हेलीकॉप्टर को गांव में डैम के पास एक खेत में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में वायुसेना के 6 जवान सवार थे, जो सुरक्षित हैं।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि यह वायु सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर है, जो प्रशिक्षण मिशन पर था। उड़ान भरने के बाद इसमें कुछ तकनीकी खराबी आई है। इसके बाद भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक मैदान में हेलीकॉप्टर की सेफ लैंडिंग करवाई गई है। किसी को कई नुकसान नहीं पहुंचा है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इधर, सूचना मिलने के बाद सेना के इंजीनियर और टेक्नीशियन को मौके पर रवाना किया गया है। रेस्क्यू करने के लिए सेना का दूसरा हेलीकाप्टर मौके पर पहुंच गया है। इंजीनियर और अन्य टेक्निकल स्टाफ हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी को दूर करने में जुटे हैं।

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर को एक खेत में उतारा गया है। हेलीकॉप्टर के आसपास सैकड़ों लोग जमा है। वीडियो में कुछ जवान भी नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *