बरकट्ठा (हजारीबाग): प्रखंड के क्षेत्र के ग्राम घंघरी निवासी संदीप कुमार यादव पिता छोटी यादव का चयन एनसीबी (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) विभाग में हुआ है. बताते चलें कि संदीप कुमार यादव एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में एनसीबी विभाग में ऑल इंडिया रैंक में 179 वां रैंक पाकर अपने माता-पिता और बरकट्ठा क्षेत्र का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया कि मेरे पिता किसान है और दैनिक मजदूरी का कार्य करते हैं. माता गृहणी है मेरी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय घंघरी, माध्यमिक शिक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा,तथा इंटरमीडिएट और स्नातक की परीक्षा मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हजारीबाग से हुई। सफलता के बाद परिवार के साथ-साथ पुरे क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है.सक्सेस प्वाइंट कोचिंग संस्थान बरकट्ठा के द्वारा संदीप कुमार यादव को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया चूंकि संदीप माध्यमिक परीक्षा की संपूर्ण तैयारी इसी संस्थान से किया था.स्वागत के पश्चात शिक्षक वीरेंद्र कुमार,इंद्रदेव प्रसाद, राजदेव प्रसाद,शहनवाज अंसारी ने बधाई देते हुए भविष्य में इससे भी बड़ी सफलता पाने की कामना किया.संदीप कुमार यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।