चतरा। अंतर्राजिय शराब माफियाओं के काले साम्राज्य पर चतरा पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है | पुलिस भी इसे बड़ी सफलता बता रही है। झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के सालवत गांव स्थित जगलाल गंझू के घर मे संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से उद्भेदन करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। करीब दस लाख रुपये के अवैध नकली शराब के खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार जहां गिरफ्तार हुआ है वहीं इस तस्करी का मास्टर माइंड फरार होने में सफल हो गया।पुलिस फरार अभियुक्त को बहुत जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। ड्राई स्टेट बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब आपूर्ति के नियत से निर्मित अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप पुलिस ने जब्त करते हुए शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफल रही। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। खबर में बताया गया है की रॉयल स्टैग कंपनी का 375ml का 24 बोतल नकली अवैध निर्मित शराब, मैकडॉवेल कंपनी का 375ml का 24 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375ml का 120 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व b7 कंपनी का 375ml का 48 बोतल, विभिन्न अंग्रेजी शराब कंपनियों का 25 सौ से अधिक ढक्कन, रॉयल चैलेंज कंपनी का 250 रेपर व स्टीकर,स्टर्लिंग रिजर्व b7 कंपनी का 750 रैपर व स्टीकर,रॉयल स्टैग कंपनी का एक हजार रैपर व स्टीकर,21 जार में बंद अर्ध निर्मित नकली 630 लीटर नकली जहरीली शराब, शराब स्टॉक के लिए रखा 30 ब्लू रंग का खाली जार, 38 अलग- अलग प्लास्टिक बोरा में बंद विभिन्न आकार का 1900 शराब का खाली बोतल व 700 ग्राम केमिकल युक्त पदार्थ जप्त। अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के द्वारा जगलाल गंझू के खपरैल घर में संचालित किया जा रहा था अवैध शराब फैक्ट्री। मौके से राजपूर थाना क्षेत्र निवासी तस्कर चंदन कुमार और जगलाल गंझू गिरफ्तार। अवैध शराब फैक्ट्री संचालक माफिया राजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र दांगी मौके से फरार होने में सफल रहा। सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिसि की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में बेचैनी का माहौल है। अभियान में थाना प्रभारी गुलाम सरवर समेत सशस्त्र बल के जवान थे शामिल।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *