रांची। झारखंड में खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन और आद्रा मंडल के कुसतौर एवं कोटशिला स्टेशनों पर पांच अप्रैल से जारी कुड़मी समाज का आंदोलन खत्म हो गया। इससे ट्रेनों का आवागमन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।कुड़मी संगठनों ने रविवार देररात आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इसके बाद पटरियों पर बैठे लोग हटने शुरू हो गए। खड़गपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा है कि खेमाशुली स्टेशन से अब कुड़मी समाज के लोग बैनर, झंडा लेकर हट गए हैं। आंदोलन खत्म होने से रांची रेल मंडल में ट्रेन सेवा अब अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होने लगी है। रेलवे को इस आंदोलन के दौरान लगातार ट्रेनें स्थगित करनी पड़ीं। आंदोलन खत्म होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।