प्रभात मंत्र (हजारीबाग/बड़कागांव) : सोशल मीडिया में इन दिनों जन वितरण प्रणाली दुकान के चावल को प्लास्टिक चावल के रूप में वायरल किया जा रहा है। इससे राशन कार्ड धारियों ने संशय बना हुआ है। यह वायरल खबर प्रखंड के साँढ़ पंचायत से शुरू हुई है। सोशल मीडिया में साँढ़ निवासी उपभोक्ता गणेश भारती पिता स्वर्गीय होरिल महतो द्वारा वायरल किया गया है।
जबकि इस संबंध में डीलर जुगेश्वर राम का कहना है कि यह प्लास्टिक चावल नहीं है, बल्कि पोषक युक्त चावल है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि अभी मैं अवकाश पर हूं, फिर भी यह बता देना चाहता हूं कि वह प्लास्टिक चावल नहीं है। इस चावल में पोषक तत्व डाला गया है। इस चावल को पोट्रेट्रिक चावल कहा जाता है। इसके लिए झारखंड सरकार द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है। उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया कि आप भ्रम में ना रहे, अफवाह से बचें। यह चावल पूरी तरह से सेवन करने लायक है।