

रांची। मंगलवार को अचानक रात्रि करीब 8:00 बजे यातायात एसपी हारिस बिन जमाॅ ने रांची शहर के सबसे व्यस्त मार्ग शहीद अल्बर्ट एक्का चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित उर्दू लाइब्रेरी से कश्मीर वस्त्रालय तक यातायात अभियान चलाया । बिना हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने वाले युवकों को रोक कर उसे हेलमेट पहनने के लिए समझाया। जाम में फंसे वाहनों को भी हटाया गया और सड़क जाम मुक्त बनाया । वाहन चालकों और फुटपाथ दुकानदारों से अपील की है कि सड़क पर बेवजह दुकान लगाकर सड़क जाम का कारण न बने। चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए कहा और सड़क के सफेद लाइन की बांयी ओर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया है। बता दें कि ट्रैफिक एसपी के पहल पर दोपहर में अपर बाजार में भी अभियान चलाया गया और कई मोटरसाइकिल जो अवैध रूप से नो पार्किंग में लगाई गई थी उसे जब्त की गई । यातायात एसपी ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी ये लोग पूर्व की भांति ही सड़क जाम लगा रहे हैं, इधर उधर मोटरसाइकिल लगाकर आवागमन को बाधित कर रहे हैं, इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है।