सोमवार को बरही 203 कोबरा बटालियन को ऐतिहासिक सफलता मिली है। कोबरा 203 की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि चतरा के लावालौंग थानांतर्गत नौडीहा के जंगल में सोमवार की सुबह 203 कोबरा बटालियन एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। जिसमें 25 लाख के दो इनामी नक्सली गौतम पासवान और अजीत उर्फ चार्लीस उरांव शामिल है। यह दोनों ही स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक) थे। इसके अलावा 5 लाख के तीन इनामी नक्सली नंदू, अमर एवं सजीत उर्फ सुजीत गुड़िया शामिल है। यह तीनों सब जोनल कमांडर थे, इसके साथ ही मौके पर से दो एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और दो देशी राइफल जब्त किया गया। वही बताया गया कि रविवार की शाम नौडीहा जंगल में 203 कोबरा बटालियन के द्वारा एक अभियान चलाया गया था, जिसमें 203 एवं नक्सलियों के बीच सोमवार की सुबह करीब 9 बजे सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई। जिसमें 5 नक्सली ढेर हो गए। वही अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 203 कोबरा के अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि नक्सलियों की एक टोली जंगल में जुटने वाली है, रविवार की शाम जब जानकारी हो गई तो 203 कोबरा की स्पेशल टीम बनाई गई जिसमें कुल 60 कोबरा कमांडो शामिल हुए। टीम ने पहाड़ी जंगल में नक्सलियों के चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में 5 नक्सली मारे गए। घटना के बाद जंगली रास्ते का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अधिकारी सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के साथ सीधे मुठभेड़ 203 कोबरा से हुई। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की पूरी प्लानिंग की कमान एसपी चतरा, 203 कोबरा कमांडेंट, द्वितीय कमान अधिकारी एवं उप कमांडेंट अधिकारियों ने संभाल रखी थी। सूचना इतनी सटीक थी कि नक्सलियों के पास मौका नहीं था। सूत्र बताते हैं कि 203 कोबरा बटालियन ने रविवार शाम 17 बजे ऑपरेशन शुरू किया और अगले दिन सोमवार की सुबह करीब 9 बजे 203 कोबरा बटालियन ने नक्सलियों का खात्मा कर दिया। मुठभेड़ के बाद अभी तक सर्च अभियान जारी है। वही 203 कोबरा के कमांडेंट ने बताया कि झारखंड में एक भी नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *