देवघर, गोड्डा में आयकर के छापे पड़े हैं। बीते कुछ वर्षों में जमीन कारोबार में अकूत कमाई करने वाले कारोबारियों, बिचौलियों के खिलाफ आयकर टीम कार्रवाई कर रही। जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक गोड्डा में व्यवसाई मुकेश बजाज के घर छापेमारी चल रही है। बता दें कि मुकेश बजाज गोड्डा के बड़े व्यवसायियों में गिने जाते हैं। व्यवसाय के साथ-साथ वो ठेकेदारी भी करते हैं। राजनीतिक दलों के बीच भी उनकी गहरी पैठ है। छापेमारी को लेकर जिले बाईपास रोड में गोडा महिला कॉलेज के पास हलचल है। जिन स्थानों पर छापेमारी हो रही है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं किसी को बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस छापेमारी को लेकर शहर में सरगर्मी बढ़ गई है।
मुकेश बजाज के घर के अलावा कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है तो दूसरी तरफ देवघर में पूर्व पार्षद बबलू खवाड़े, दयाशंकर सिंह, महेश लाठ और संजय मालवीय के यहां ईडी की कार्रवाई जारी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन सभी का कनेक्शन चर्चित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से रहा है और पहले यह सभी लोग जमीन और शराब कारोबार से जुड़े हुए थे। मालूम हो कि साल के अगस्त महीने में योगेंद्र तिवारी के अलावा उनके करीबियों के कुल 34 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। जिसके बाद ईडी ने योगेंद्र तिवारी और उनके भाई के साथ देवघर के रहने वाले अभिषेक सिंह से क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की गई थी।