November 21, 2024

रांची। झारखंड महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी के महाकुंभ की शुरुआत शुक्रवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गई है। इसकी विधिवत उद्घाटन खेल मंत्री हफीजुल हसन , विकास आयुक्त झारखंड अरुण कुमार सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मलेशिया और जापान के बीच खेला गया। स्टेडियम में काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। वहीं जापान ने मलेशिया को तीन शून्य से हराकर जापान ने अपनी बढ़त बना ली है।

दूसरा मुकाबला चाइना और कोरिया के बीच :

वहीं दूसरा मुकाबला चाइना और कोरिया के बीच शाम 6 बजे से खेला गया । मेजबान भारत और थाईलैंड शाम 8.30 बजे भिड़ेंगे। जोहार एशिया पोस्टर से स्टेडियम और स्टेडियम के आसपास का एरिया पटा नजर आ रहा है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

टीम में :

जापान के टीम नाकामुरा इक्का, सुजुकी म्याऊं, नागी यून, ओकियावा, कोजिका मिकी, फुजीबायूस, नाकागोमी, कोबीयायकाव,तोरियामा थे। वहीं मलेशिया टीम में नासीर सिटी जीके,राशिद नूरानी, मोहम्मद सिटी,एबऐंग डायंग, शाहबुद्दीन नोरीसरिना,अजाहरिया अजमेरी,डीन जुलानी,अजहर नूर,ओनन हैनिस, मोहम्मद नूर आदि महिला खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *