कोलकाता। संसद में सवाल पूछने के लिए घूस लेने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने घर सीबीआई छापेमारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात के संदेश मिले हैं कि उनके घर सीबीआई छापेमारी की तैयारी की जा रही है।
शनिवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महुआ मोइत्रा ने पोस्ट कर लिखा, मुझे इस बात का संदेश मिला है कि सीबीआई मेरे घर छापेमारी की तैयारी में है। मैं दुर्गा पूजा में व्यस्त हूं। मैं सीबीआई को अपने घर आने और मेरे जूते को गिनने के लिए आमंत्रित करती हूं, लेकिन पहले कृपया अडानी द्वारा भारतीयों से लूटे गए 13 हजार करोड़ रुपये के कोयला चोरी मामले में एफआईआर दर्ज करें।
पोस्ट की कई श्रृंखला में उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें अडानी के खिलाफ बोलने की तो छूट मिल रही है लेकिन पीएम के खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश हो रही है।
खुद के भारत में होने के बावजूद दुबई से अपनी पार्लियामेंट्री आईडी के लॉगइन होने के बारे में उन्होंने कहा है कि कई सांसदों के पार्लियामेंट्री आईडी उनके पीए और इंटर्न की ओर से दुनिया के कई हिस्सों में लॉगइन होते हैं। उन्होंने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) को सभी सांसदों की पार्लियामेंट्री ऑडी के लॉगइन लोकेशन को सार्वजनिक करने की मांग की है।
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे को फर्जी डिग्री वाला करार देते हुए उन्होंने कहा कि एनआईसी पार्लियामेंट्री लॉगिन आईडी लोकेशन लीक करने के लिए फर्जी डिग्री वाले का इस्तेमाल कर रहा है।