-बिजली की लचर व्यवस्था का सुधार एवं मुआवजे की मांग को लेकर बड़कागांव- बादम पथ को ग्रामीणों ने किया जाम
बड़कागांव: बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली गांव में 11000 बिजली तार के चपेट में आने से विनोद महतो की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना दिन की है जबकि परिजनों को खबर देर शाम मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद महतो पिता स्वर्गीय विपत महतो दिन को खाना खाने के बाद खेत में काम करने बारा बाध गये थे। जब शाम को घर वापस नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करते हुए खेत की ओर गए तो देखा गया कि गांव के ही बारा बाध खेत में मृत पड़ा हुआ है। बिजली तार के चपेट में आकर खेत में ही उसकी मौत हो गई। शव के दाहिने हाथ व पीठ में बिजली तार से जलने का निशान देखा गया। इसी से अनुमान लगाया गया कि बिजली तार के चपेट में आकर खेत में ही उसकी मौत हो गई है।
परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उक्त शव को ललकीमाटी बिजली सब स्टेशन के गेट के सामने रख कर बिजली व्यवस्था की लचर व्यवस्था को सुधार एवं मुआवजा की मांग को लेकर बादम- विश्रामपुर, बड़कागांव मार्ग को जाम कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को टेलीफोन पर सूचना दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है। ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र में कई जगह बिजली का तार झूल रहा है। बिजली विभाग पूरी तरह से लचर है। बिजली के बिल का भुगतान के समय विभाग के कर्मी जल्दबाजी दिखाते हैं लेकिन जब बिजली व्यवस्था सुधारने की बात होती है तब बिजली विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाता है।