मुंबई। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमले संबंधी ई-मेल आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इस धमकी भरे ई-मेल करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Mumbai Police कंट्रोल रूम में Thursday को एक धमकी भरा ई-मेल आया था. इस ई-मेल के जरिये सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की गई है. ऐसा नहीं करने पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके नाम पर Gujarat में बने स्टेडियम पर हमला करने की धमकी दी गई है. ई-मेल में कहा गया है कि भारत में सब कुछ बिकता है, हमने भी कुछ खरीदा है.
आगे मेल में कहा गया कि चाहे आप कितनी भी सुरक्षा बढ़ा लें, आप हमसे बच नहीं सकते. यदि आप चर्चा को आगे जारी रखना चाहते हैं, तो आपको इस मेल का उत्तर देने के लिए आमंत्रित किया जाता है. धमकी भरा ई-मेल आने के बाद इसकी सूचना संबंधितों को भेज दी गई है. साथ ही Mumbai Police की टीम साइबर Police टीम की मदद से आगे की जांच कर रही है.