

त्योहारों से पहले मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ा दी है। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है। मतलब की अब उज्ज्वला योजना की बहनों को 300 रुपए सब्सिडी मिलेगी। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 603 रुपए हो गई है। जानकारी हो कि बीते अगस्त महीने में घरेलू गैंस सिलेंडर पर 500 रुपए की कटौती हुई है। इसका फायदा 9.5 करोड़ महिलाएं उठा रही है।
बीते 2 महीने में 500 की रियायत
जानकारी हो कि बीते अगस्त ने केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपए कटौती का ऐलान किया था। उस समय एलपीजी सिलेंडर लोगों को 1103 रुपए में मिल रहा था। कटौती के बाद यह 903 हो गया। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत यह सिलेंडर 703 में मिल रहा था। इसके बाद सरकार ने 4 अक्टूबर को यह ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी है। जिसके बाद अब उन्हें एलपीजी सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगी।
2016 में योजना की हुई थी शुरुआत
बता दें कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना की शुरुआत ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। शुरुआत में सरकार ने लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और एक गैस चुल्हा मुफ्त में दिया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप