November 23, 2024

ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई। मुख्यमंत्री ने बहस के लिए समय मांगा है। वहीं कोर्ट ने याचिका मे डिफेक्ट का जिक्र किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। सुनवाई मुख्य नायाधीश संजय मिश्रा की खंडपीठ में हुई है। सीएम की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।

अब तक 5 बार किया गया समन 
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी को मुख्यमंत्री से पूछताछ करनी है। जिसके लिए ईडी ने उन्हें अब तक 5 बार समन भेजा है। लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री को 23 सितंबर को पेशी के लिए ईडी ने बुलाया था। उससे पहले 9 सितंबर को। 9 सितंबर से पहले 24 अगस्त को, उससे भी पहले ईडी ने पहली बार मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री किसी भी तारीख में पेश नहीं हुए, बल्कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए। वहां उन्हें हाई कोर्ट में जाने की बात कह कर उनकी याचिका खारिज कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिस पर आज सुनवाई होगी। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

CREDIT-Followup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *