रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ छावनी में आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में अग्निवीर द्वितीय बैच के 96 अग्निवीर रिक्रूटस ने बारिश के रिमझिम सुहाने मौसम में अनेक उनके 31 सप्ताह की कठिन शारीरिक प्रशिक्षण एवं मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड आयोजित की गई ।
प्रशिक्षु सैन्य बैंड की धुन पर धीमी मार्च में प्रतिकात्मक अंतिम पद को पार करते हुए देश की सेना में शामिल हुए। परेड की समीक्षा पंजाब रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र काण्ड्पाल पाल ने की । इसमें केंद्र के सभी अधिकारियों , जेसीओज एवं जवानों ने भाग लिया। कमांडेड ने सर्वश्रेष्ठ रहे रिक्रूट को पदक प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। ये सभी नौजवान सैनिक राष्ट्र की सेवा के लिए पंजाब रेजिमेंट की विभिन्न युनिटों में तैनात किये जाएंगे।