November 23, 2024

गिरिडीह के पीरटांड में आज उस समय अफरा-तफऱी का माहौल हो गया, जब विद्यालय की दो छात्राएं पानी के तेज बहाव में बहने लगीं। काफी मशक्कत के बाद उनकी जान बचायी जा सकी। मिली खबर के मुताबिक मधुबन-पांडेयडीह सड़क के किनारे सितानाला में दो छात्राएं पैर फिसलने से गिर गयीं। दोनों सितानाला के तेज बहाव में बहने लगीं। लगातार बारिश के कारण नाला में काफी पानी है। छात्राओं के नाला में गिरने की खबर तेजी से आसपास फैलने लगी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ को इसकी सूचना दी गयी। सीआरपीएफ की टीम समय रहते मौके पर पहुंचने में कामयाब रही।

बांस और रस्सी का लिया गया सहारा 

सीआरपीएफ जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को किसी तरह बाहर निकाला। बचाव के लिए किसी और तरह का डिवाइस नहीं मिलने के काऱण बांस और रस्सी के सहारे  छात्राओं को बाहर निकाला गया।  हालांकि कई लोग ये बोलते सुने गये इस आफत की घड़ी में स्थानीय पुलिस महकमा उदासीन बना रहा। बहरहाल दोनों छात्राओं का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। दोनों की जान खतरे से बाहर बतायी जाती है। दोनों छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं, जब ये हादसा हुआ। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *