November 23, 2024

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज विराजपुर के माटांड़ पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विधायक का स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चियों में शिक्षा का अलख जगाने और समाज में उन्हें आगे लाने के उद्देश्य से यहां के कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। लड़कियों को आगे लाना मेरा लक्ष्य है और मैं चाहता हूं कि जामताड़ा की बच्चियां शिक्षित होकर न केवल जामताड़ा बल्कि देश और विदेश में अपना परचम लहराएं।  विधायक ने कहा कि जामताड़ा के अल्पसंख्यक, आदिवासी दलित एवं अन्य वर्गों की बच्चियों की शिक्षा के लिए हर संभव मदद की है। बच्चियों को आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनाना मेरा लक्ष्य है। इस दिशा में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। आज हमारे बच्चे पूरे जिला में टॉप कर रहे हैं, जो बहुत बड़ी बात है। हमारे बच्चों के हाथों में तलवार औऱ और लाठी नहीं बल्कि कलम और किताब होना चाहिए।

भाजपा पर साधा निशाना 

कहा कि आज पूरे समाज में भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल द्वारा नफरत फैलाई जा रही है। जान-बूझकर भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि हमें बजरंग दल और आरएसएस की तरह नहीं बनना है। और ना ही उनकी पाठशाला में जाना है। हमें पढ़ लिखकर समाज में आगे आना है और ऐसी गंदगी फैलाने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना है। मौके पर वाजिद अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल कलाम, फिरदौस अंसारी, अख्तर अंसारी, वाहिद अंसारी, अली हुसैन, हाशिम करीम, तबस्सुम हशमत, नसीबा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *