दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है। इसलिए रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर चलने वाली 10 ट्रेनों को अक्तूबर में रद्द कर दिया है। राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 14 अक्तूबर तक राउरकेला की बजाय हटिया से ही खुलेगी। तीन अक्तूबर को एलेप्पी एक्सप्रेस धनबाद से तीन घंटे की देरी से खुलेगी। भुवनेश्वर से 30 सितंबर तथा 14 अक्तूबर को खुलने वाली 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक, जाजपुर केंदुझर रोड, भद्रक, हिजली, मेदिनीपुर, आद्रा, भोजूडीह, गोमो के रास्ते चलाई जाएगी। 29 सितंबर, 02, 04, 06, 09, 11 और 13 अक्तूबर को जयनगर से खुलने वाली 18106 जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया गया है। वापसी में 30 सितंबर तथा 03, 05.07, 10, 12 एवं 14 अक्तूबर को राउरकेला से खुलने वाली 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस राउरकेला की बजाय हटिया स्टेशन से खुलेगी।
कौन ट्रेन कब रहेगी रद्द
• 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 12 अक्तूबर
• 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 15 अक्तूबर
• 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 अक्तूबर
• 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 अक्तूबर
• 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस 2 व 16 अक्तूबर
• 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 7 व 14 अक्तूबर
• 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 अक्तूबर
• 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्स. 15 अक्तूबर
• 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्स. 13 अक्तूबर
• 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस 16 अक्तूबर