बिलासपुर /रायपुर। बिलासपुर संभाग के तखतपुर के परसदा गांव में सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जनता से जो हमने वादा किया, वो पहली कैबिनेट में पूरा किया। हमारी सरकार गरीबों की, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग की सरकार है।
राज्य के बिलासपुर जिले के परसदा गांव में ‘आवास न्याय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सम्मेलन में गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत की। राहुल गांधी ने कहा कि हमने चुनाव में आपसे जो वादे किए थे, उन सभी को पूरा किया। बिजली बिल हाफ, धान का उचित दाम, सभी वादों को निभाया। किसान न्याय योजना में हमने 21 हजार करोड़ रुपये इनपुट सब्सिडी के माध्यम से दिये। जिन किसानों के पास जमीन नहीं थी, उन्हें 7 हजार रुपए दिये। आदिवासियों को लघु वनोपजों के लिए समर्थन मूल्य दिया। स्वास्थ्य में पांच लाख रुपए के इलाज की सुविधा दी गई। 70 लाख परिवारों को लाभ मिला। 42 हजार वैकेंसी भरी। एक लाख 30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि हम सत्ता में आए तो हमारा पहला कदम जातीय जनगणना कराना और ओबीसी की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। इससे पहले राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास न्याय सम्मेलन में 669.69 करोड़ के 414 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन किया।