November 23, 2024

बिहार के समस्तीपुर जिले में पोते की लव मैरिज की सजा 70 साल की दादी को मिली। दरअसल इस शादी से नाराज लड़की वाले लड़के को ढूंढते हुए उसके घर पहुंचे। वहां दादी मिली, तो दादी के साथ पहले मारपीट की फिर आग लगा दी।  घटना 17 सितंबर की रात की है। दादी की 19 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला शहर के मथुरापुर इलाके का है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार रात शहर के मगरदही घाट चौक पर आगजनी कर समस्तीपुर- दरभंगा- रोसड़ा पथ को जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है। मरने से पहले बुजुर्ग रामदुलारी देवी ने पटना पुलिस को बयान दिया था। नगर पुलिस ने बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रामदुलारी देवी ने मरने से पूर्व पटना पुलिस के सामने बयान दिया। जिसके आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें निरंज पासवान समेत आधा दर्जन को आरोपी बनाया गया। घटना के बाद से आरोपी घर से फरार है। 

क्या है पूरा मामला
ललित प्रसाद साह टैंट हाउस चलाते हैं। उनका एक घर मथुरापुर में है। ललित के भाई मनोज साह का बेटा अंकित (28) पड़ोस की सपना कुमारी (25) से बचपन से प्यार करता था। अलग-अलग जाति के होने के कारण परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। 15 सितंबर को अंकित और सपना ने कोर्ट मैरिज की। इसके बाद थानेश्वर स्थान मंदिर में जाकर शादी कर ली। जब मामले की जानकारी सपना के परिवार वालों को मिली तो वह नाराज हो गए। ललित के घर पर हंगामा करते हुए पहुंचे और अंकित को खत्म कर देने की धमकी दी। ललित प्रसाद ने बताया कि उनकी 70 साल की मां रामदुलारी देवी टैंट हाउस में रात में अकेले सोती थीं। 17 सितंबर की रात करीब 12 बजे वह सोई हुई थी। टैंट हाउस का गेट खुला था। खाटू श्याम मंदिर में उनका काम चल रहा था। इसी दौरान सपना के पिता निरंजन पासवान अपने सहयोगी के साथ पहुंचे और अंकित को खोजा। बुजुर्ग महिला ने कहा कि अंकित नहीं है। जिस पर उनके साथ मारपीट की गई और उनके बिस्तर में आग लगा दी गई। जिससे वह काफी झुलस गई। इस दौरान खाटू श्याम मंदिर से उनका बेटा पहुंचा तो आग लगी देख शोर मचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *