

–कांग्रेस महतो
चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के कान्दरबेड़ा सुवर्णरेखा नदी में कल दोपहर से लापता दो युवकों में से एक केएमपीएम का छात्र कुणाल को स्थानीय गोताखोरों ने नदी से निकाल लिया है। वही दूसरे छात्र की तलाश जारी है। बता दें कि मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी कुणाल सिंह एवं सिदगोड़ा बारा फ्लैट का रहने वाला उसका साथी शिवम बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे कांदरबेड़ा के स्वर्णरेखा नदी में डूब जाने की आशंका जताई जा रही हैं। कुणाल केएमपीएम इंटर कॉलेज अपने घर से पढ़ने गया था।

दोपहर 1:00 बजे जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने कुणाल के मोबाइल में लगभग 2:00 बजे फोन किया। कुणाल का फोन कपाली थाना के थानेदार ने उठाकर परिजनों को थाना बुलाया और जानकारी दी कि उनके बेटे का कपड़ा, मोबाइल फोन और स्कूटी चांडिल कांदरबेड़ा नदी के किनारे मिला है। ज्ञात हो कि कुछ दिन के भीतर सात सितंबर को भी एक युवक डुबक कर अपने जान गवाही है ये लगातार दूसरी घटना है जब कोई छात्र स्वर्णरेखा नदी में डूबा है।