राजस्थान के कोटा में रांची की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। छात्रा का नाम ऋचा सिंह है और वो नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बता दें कि पछले आठ महीने में कोटा में ये आत्महत्या का 25वां मामला है। मिली खबर के मुताबिक ऋचा की उम्र 16 साल बतायी जाती है, वो राजधानी रांची की रहने वाली थी। वह कोटा में रोड नंबर एक ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स में रहती थी। कोटा के विज्ञान नगर की पुलिस इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ऋचा चार माह पहले ही मई के महीने में कोटा आयी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक ऋचा अपने कमरे से नहीं निकली। देरी होने पर उसकी कुछ दोस्तों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं सुनाई पड़ी। इसके बाद ऋचा के अंदर बंद होने की सूचना हॉस्टल प्रबंधन को दी गयी। कुछ ही देर में पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस किसी तरह कमरे के अंदर पहुंची। वहां से उन्होंने ऋचा का शव बरामद किया। खबर लिखे जाने तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। बहरहाल, बीते 8 महीने में कोटा में सुसाइड का यह 25वां मामला है। दूसरे शब्दों में कहें तो कोटा में हर माह औसतन तीन स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव में आकर अपनी जान दे रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप