जलडेगा प्रज्ञा केंद्र संचालक रोशन ठाकुर की सूझबूझ से कोलोमडेगा गढ़ा टोली निवासी सिरोमनी कंडुलना एवं लमडेगा निवासी नकुल सिंह 25000 रुपये साइबर ठगी का शिकार होने से बच गए। दरअसल शिरोमनी कंडुलना एवं नकुल सिंह को साइबर ठग ने कृषि विभाग से झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत 1 लाख 25 हजार रुपये दिलाने की बात कही एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25000 रुपये जमा करने को कहा साथ ही अन्य ठग से उनको बात कराया जिसपर दूसरे ठग ने कहा कि उसे इस योजना का लाभ मिल चुका है जिसपर दोनों उनके झांसे में आकर किसी तरह रुपये का इंतजाम कर पैसा डालने जलडेगा रोशन ठाकुर के पास आये जहां रोशन ठाकुर द्वारा बड़ी रकम डालने संबंधित पूछताछ करने पर पहले तो दोनों ने जानकार आदमी के पास भेजने की बात कही किंतु मामला कुछ संदिग्ध होने पर ठीक से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि कृषि विभाग से फोन आया है जो फसल राहत के लिए 1 लाख 25 हजार दे रहे हैं इसलिय पहले आधार कार्ड पासबुक भेज चुके हैं एवं अब पैसा डालने आये हैं ताकि उन्हें ये रकम मिल सके। साइबर ठगी के मामले की पुष्टि होने पर रोशन ठाकुर द्वारा जलडेगा थाना को सूचना दी गई जिसपर एसआई बीरेंद्र शर्मा ने अविलंब मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया एवं अन्य ग्राहकों को भी साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया। एसआई शर्मा ने कहा कि किसी को फोन पर कोई जानकारी नही दें साथ ही घटना के बारे में अपने आसपास लोगों को जागरूक करें।वहीं दोनों ने ठगी से बचाने हेतु प्रज्ञा केंद्र संचालक का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *