भरतपुर | Bharatpur Road Accident: राजस्थान में रविवार को लगातार हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग घायल हो गए। देर रात भरतपुर जिले में बस और कार की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना जिले के रूपबास थाना इलाके की है। ये सभी खाटू श्याम जी के से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हाईवे पर दो सांडों के बचाने के चक्कर में ये भीषण हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, धौलपुर निवासी हरेंद्र और संतोष का परिवार रविवार रात खाटूश्यामजी के दर्शन के बाद कार से वापस लौट रहा था। तभी रात करीब एक बजे रूपवास थाना इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास अचानक दो सांड लड़ते-लड़ते रोड पर आ गए।
इससे कार और सामने से आ रही एक बस ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके चलते बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। वाहनों की टक्कर की चपेट में दोनों सांड भी आ गए। जिससे उनकी भी मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि 6 शवों का सोमवार यानि आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, 3 घायल बच्चों को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक 6 साल की बच्ची ने आज सोमवार तड़के दम तोड़ दिया। अब दो घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार पीड़ित परिवार धौलपुर जिले के खड़गपुर का रहने वाला है। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।