Jawan Story Copied From Film Thaai Naadu : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस धमाका कर रही है। फिल्म ‘जवान’ का डायरेक्शन करने वाली एटली कुमार (Altee Kumar) ने अपने करियर में ‘मेर्सल’, ‘बिगिल’, ‘थेरी’ जैसी फिल्मों को बना चुके हैं। एटली कुमार की इन फिल्मों को खूब पसंद किया गया है। वहीं, अब उनकी फिल्म ‘जवान’ को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म ‘जवान’ में लीड रोल करने वाले एक्टर शाहरुख खान और मेकर्स काफी खुश हैं। इसी बीच फिल्म ‘जवान’ पर बड़ा आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि एटली कुमार की ‘जवान’ तमिल फिल्म ‘थाई नाडु’ (Thaai Naadu) की कॉपी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
शाहरुख खान की ‘जवान’ पर कहानी चोरी करने का आरोप
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बीते गुरुवार यानी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच लोग सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, लोगों का कहना है कि फिल्म ‘जवान’ साल 1989 में रिलीज हुई सत्यराज की फिल्म ‘थाई नाडु’ की कहानी की कॉपी है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म जवान और फिल्म ‘थाई नाडु’ में समानताएं बता रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।
शाहरुख खान की ‘जवान’ पर कहानी चोरी करने का आरोप
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बीते गुरुवार यानी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच लोग सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, लोगों का कहना है कि फिल्म ‘जवान’ साल 1989 में रिलीज हुई सत्यराज की फिल्म ‘थाई नाडु’ की कहानी की कॉपी है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म जवान और फिल्म ‘थाई नाडु’ में समानताएं बता रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।
फिल्म ‘जवान’ के पहले दिन का कलेक्शन
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। इस फिल्म में शाहरुख खान और एटली कुमार ने पहली बार काम किया है। शाहरुख खान की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन करीब 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है और इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर लगाया जा सकता था।