

उज्जैन: मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने Saturday को अपने जन्मदिन के मौके पर उज्जैन पहुंचकर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया. वे यहां अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी आज उज्जैन पहुंच कर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया. अक्षय कुमार Saturday को अपना 56वां जन्म दिन मना रहे हैं. अक्षय Saturday तड़के करीब ढाई बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ते में नंदी हाल से भस्म आरती दर्शन किए. अक्षय के साथ उनका साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका भी थे. क्रिकेटर शिखर धवन भी उनके साथ बैठे थे. आरती के दौरान अक्षय भक्ति के रस में झूमते नजर आए. उन्होंने आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की सफलता के लिए प्रार्थना भी की. पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि अक्षय को महाकाल मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. अक्षय कुमार ने महाकाल दर्शन के बाद Media से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने देश की तरक्की की कामना की है. क्रिकेटर शिखर धवन से विश्वकप के विषय में पूछा गया तो अक्षय ने विनोद करते हुए कहा कि ये बहुत छोटी चीज है. हम यूं ही जीत जाएंगे. बाबा महाकाल से तो तरक्की मांगी जाती है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार की हाल में रिलीज हुई फिल्म ओ माय गाड-2 की शूटिंग उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार कुछ दिनों तक उज्जैन में ही रहे थे और यहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा की थी. वहीं, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी Saturday को उज्जैन पहुंची. उन्होंने भस्म आरती के बाद मंदिर पहुंच कर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का जाप किया. साइना के साथ उनके माता-पिता ने भी भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लिए.