हजारीबाग: बरही पटना रोड के घड़ी दुकान के नाम से प्रसिद्ध भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ईश्वर गुप्ता के उज्जैना स्थित आवास सह गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग लपेटे पूरे मकान को कब्जे में ले लिया और धू-धू कर मकान जल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई। वहीं ग्रामीणों ने बरही दमकल को सूचना देकर बुलाया गया। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आग बुझ नहीं पा रही थी। वहीं तुरंत बरही कोबरा एवं एनएचआई के पानी टैंकर को आग बुझाने में लगाया गया। साथ ही बरही कोबरा के जवानों ने भी आग बुझाने में काफी मशक्कत किया। परंतु आग बुझाने पर काबू नहीं पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बरही सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो व बरही थाना सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह पहुंचे। घटना स्थल पर ग्रामीणों ने शंका व्यक्त करते हुए कहा आग बिजली सॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। उक्त मकान में इलेक्ट्रिक सामान का गोदाम भी था, जो जलकर पूरी तरह से राख हो गया। हालांकि कुछ इलेक्ट्रिक सामान बाहर रखे हुए थे उसे सुरक्षित निकाला गया। घटना के बारे में मकान मालिक ईश्वर गुप्ता ने बताया कि आग कैसे लगी, मुझे मालूम नहीं है। इस आग लगी में करीबन 50 से 60 लाख रूपये के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूरी तरह जल कर राख हो गई है। यह घटना 2:40 में घटी और 4:30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि आग बुझने के बाद हजारीबाग से दो दमकल भी पहुंची थी। बता दें कि भारत इलेक्टोनिक्स मार्केट बरही अनुमंडल क्षेत्र का का सबसे बड़ा होलसेलर था। उक्त मकान सह गोदाम में शंकर गुप्ता, ईश्वर गुप्ता व कृष्णा गुप्ता तीनों भाई एक साथ रहते थे। भुक्तभोगी ईश्वर गुप्ता का बरही पटना रोड में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सह घड़ी मार्केट था। रोड चौड़ीकरण के कारण उक्त मार्केट टूटने के बाद उज्जैन स्थित आवास में इलेक्ट्रॉनिक का सारे सामान अपने मकान के गोदाम में रखा गया था।
(बॉक्स में) क्षति सामग्री: टीवी, पंखा, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, एसी मशीन, इंडेकशन, मिक्शर ग्राइंडर, इमरजेंसी लाइट, आयरन, मैक्रो वैन, डीटीएच छतरी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं पार्ट्स आदि शामिल है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।