November 23, 2024

घर के आस-पास खुले स्थानों पर कचड़ा फेंकने वाले और कहीं भी वाहन खड़ा कर देने वालों की अब खैर नहीं। ऐसी हरकत करने वालों के लिए 233 स्थान पर छह सौ से ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाले ऑनलाइन कैमरे लगाए गये हैं। कैमरे से हर इन स्थानों पर निगरानी होगी। सफाईकर्मियों द्वारा कचरा एकत्र किए जाने वाले स्थल की भी निगरानी की जाएगी। धार्मिक स्थल, महापुरुषों की प्रतिमा, समाधि स्थल, स्कूल, अस्पताल, होटल समेत महत्वपूर्ण संस्थानों को उच्च प्राथमिकता में रखा गया है। शहर के अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण और अन्य स्थल को तीन श्रेणी उच्च, मध्यम एवं निम्न की प्राथमिकता के में चिन्हित किया गया है। कमांड सेंटर में बैठे निगमकर्मी संबंधित वार्ड के सुपरवाईजर और नगर निगम के कर्मियों को इसकी जानकारी देंगे। एक ही स्थल पर इस तरह की गतिविधि होने पर संबंधित व्यक्ति एवं फर्म के संचालक को पहले तो ऐसा करने पर रोका जाएगा, लेकिन उसके बाद भी गलती नहीं सुधारी गई तो कानूनी कार्रवाई होगी। शहर को साफ-सुथरा और यातायात के लिए सुगम बनाए रखने के लिए 24 घंटे यह निकरानी होती रहेगी। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से नगर निगम के कर्मी कैमरे के जरिए गतिविधियों पर नियमित रूप से नजर रखेंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *