November 24, 2024

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी में हिन्दू युवक की जघन्य हत्या के मामले में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने शनिवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। हत्याकांड के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में भाजपा ने इस मामले की एनआईए जांच एवं दोषियों को सख्त सजा समेत चार मांगें उठाई हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। भाजपा ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि एक विशेष समुदाय के परिवार ने बेहद निर्मम तरीके से युवक को मौत के घाट उतारा है. आरोपित परिवार इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस घटना को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़कर पुलिस (Police) प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ जो कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी, उसमें प्रशासन नाकाम रहा जिस कारण इस परिवार ने कई साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास भी किया. प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल को प्रेषित ज्ञापन में चार बिंदुओं पर मांग की गई है. इसमें मनोहरहत्या (Murder) कांड मामले की एनआईए से जांच, संबंधित इलाके में इससे पूर्व हुई गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित करना, आरोपित परिवार द्वारा कब्जाई गई सरकारी भूमि को मुक्त करवाने और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है. बिंदल ने प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि यदि दोषियों को कड़ी सजा और मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो भाजपा पूरे प्रदेशभर में एक जनांदोलन खड़ा करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रदेश सरकार की होगी. दरअसल पिछले कल चंबा प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया था. इसके बाद भाजपा ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया. पुलिस (Police) ने उन्हें चमेरा बांध पर रोक दिया. पुलिस (Police) की इस कार्रवाई से गुस्साए जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल सहित भाजपा के अन्य नेता धरने पर बैठ गए. दूसरी तरफ राज्य की कांग्रेस सरकार विपक्ष पर इस मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा बेवजह मामले को सियासी तूल देने में लगी हुई है. यह अपनी तरह का ऐसा पहला मामला है जिसमें सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है बावजूद इसके विपक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहा है और चंबा में जाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने वहां पर आगजनी की और आरोपित के घर जला दिए. भाजपा की एनआईए जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है. जयराम ठाकुर वहां जाकर एनआईए और CBI की सीधी जांच की मांग कर सकते हैं, उसके लिए किसने रोका है. उल्लेखनीय है कि मनोहर छह जून को लापता हुआ था. नौ जून को उसका शव नाले में पड़े एक बोरे में मिला था. विशेष समुदाय के एक परिवार पर मनोहर को बड़ी बर्बरता से मौत के घाट उतारने का आरोप है.हत्या (Murder) रों ने उसके शव के कई टुकड़े किए. मनोहर अपने परिवार का इकलौता पुत्र था. पुलिस (Police) ने इस सिलसिले में आरोपित परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *