प्रभात मंत्र वेब डेस्क : यूं तो काँग्रेस और भाजपा अक्सर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगी रहती है, परंतु आज जो हुआ वो कुछ अलग था। टेक्नॉलजी के इस नए दौर में बात सिर्फ जुबानी नहीं रह गई है। दोनों ही पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। दरअसल रविवार को काँग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल से एक तस्वीर जारी किया गया जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री पंडित नेहरू के समक्ष प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बेहद छोटे कद की लगाई गई। साथ में तंज कसते हुए कैप्शन मे लिखा गया ‘कितनी भी कोशिश कर लो’। काँग्रेस का ये ट्वीट करना भाजपा आईटी सेल को रास नहीं आया। उन्होंने भी इसका जवाब मात्र एक घंटे के भीतर उन्हीं के अंदाज में दे दिया। जवाब में भाजपा के ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल से एक तस्वीर ट्वीट की गई जिसमें दिखाया गया है कि रील की दुनिया पंडित नेहरू को जितना बड़ा दिखाया जाता है, असल में वो उससे कहीं अत्यधिक छोटे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है ‘नेहरू का सच…’। इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ा हुआ है। सभी अपनी-अपनी विचारधारा के अनुसार पसंदीदा नेताओं का समर्थन कर रहे हैं। खैर, आप क्या सोचते हैं वो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर अपनी राय जरूर दें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।