लोहरदगा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य का अवलोकन करते हुए लोहरदगा लोकसभा माननीय सांसद श्री सुदर्शन भगत कहा कि लोहरदगा और अन्य जिलों के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोहरदगा टू रांची रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सारे विकास कार्य हो रहे हैं। केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे विभाग लगातार शहरी के साथ-साथ ग्रामीण लोगो की यात्रा को सुविधा युक्त एवं सरल बनाने के लिए लगातार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है उसमें हमारा जिला लोहरदगा भी शामिल है। आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही राजधानी भी रुकनी है इसके नियमित रेलवे स्टेशन लोहरदगा नगजुआ, टांगरबंसली और पिस्का पर बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। प्लेटफार्म के दायरे बढ़ाए जा रहे हैं पटरिया बिछाई जा रहे। सेड एवं आयरन ब्रिज विद्युत सज्जा का कार्य हो रहा है। स्टेशनों पर स्वच्छता का ख्याल रखा जाए इसकी चिंता विभाग एवं हम आम नागरिक को भी करनी पड़ेगी। स्टेशन पर गाड़ी के आने जाने के क्रम तक शुलभ शौचालय का नियमित खुला रहे ताकि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए भी स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को ध्यान देने की बात कही ।साथ ही रेलवे अधिकारियों से प्रतिक्षालय स्वच्छ एवं साफ हो इसकी भी ख्याल रखने की बात कही। मौके पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से सांसद ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वर्तमान स्थिति को पूछा और खराब रहने पर सुदृढ़ता के लिए अधिकारियों के संज्ञान में देकर ठीक कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे सुविधाएं बढ़ेगी और भी अनेक प्रकार के विकास कार्य रेल जनता की सुलभ यात्रा को देखते कार्य कराता रहूंगा। मौके पर ओमप्रकाश सिंह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य,जिला अध्यक्ष मनीर उराँव,पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर महतो,बालकृष्णा सिंह ,राजकुमार वर्मा,अजय पंकज,पशुपतिनाथ पारस,सजल कुमार,प्रकाश नायक सहित अन्य शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।