लोहरदगा। शुक्रवार को माननीय विधायक लोहरदगा सह माननीय मंत्री योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग,खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव,लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव द्वारा संयुक्त रूप से लोहरदगा जिले के जीमा से बराठपुर मन्हो से भक्सो मोड़,भक्सो से ऐने,नदी नगड़ा,बाघी पथ कुल तीन पथों के शिलान्यास किया गया। मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व लगातार ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती का कार्य चल रहा और हमारी प्राथमिकता कि लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी अधूरे सभी सड़कों,निर्माण सुदृढ़करण का कार्य अधूरा न रहे। ग्रामीणों ने जब भी अपनी समस्या को बताई है उसके निवारण के लिए उचित स्थान पर हरसंभव मेरा प्रयास रहा है। आज लगभग ग्रामीणों सुदूर क्षेत्रों में भी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरी की जा रही है। और केवल सड़कें ही नहीं स्वास्थ्य आयुष्मान भारत के उप स्वास्थ्य केंद्र का अपग्रेडेशन,सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण,शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य विधालय,केंद्रीय विधालय,कृषि समान निधि,यंत्रों में सब्सिडी जो केंद्र के द्वारा मिल रही,स्वच्छ जल के हर घर नल योजना के तहत हर स्व्च्छ पेयजल की व्यवस्था,सड़क जिले में बाईपास निर्माण,जनजाति समाज की उन्नति के लिए योजनाएं,बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय गौरव दिवस,अलबर्ट एक्का के नाम से एक द्वीप नामकरण कर राष्ट्रीय सम्मान दिया है ,वहीं पंचायत के उन्नति के लिए वित्तीय वर्ष की योजना के माध्यम कई सुविधाओं को गांव में ही सुविधा बहाल कर रही है। मै आगे केंद्र से जुड़ी सभी योजनाओं समाज के अंतिम व्यक्ति तक करते रहेंगे। माननीय वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस पथ के निर्माण से आवागमन एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड एवं गांव से गांव में आसान हो जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट,व्यापार कृषि,आदि को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोग ज्यादा लाभान्वित होंगे। बरसात आदि मौसम में भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और सड़क मार्ग दुरुस्त होने से लोगों का समय भी बचेगा। मौके पर राजकिशोर महतो,लाल नवल नाथ शाहदेव, चंद्रशेखर अग्रवाल, राजकुमार वर्मा,लाल विश्वजीत शाहदेव,शंभु सिंह बिगल मुंडा, पशुपति नाथ पारस,सजल कुमार,सूरज दसोंधी,कपिन्द्र महतो,अमित लोहरा,दीपक साहू, ललित शाहदेव,कोलंबस राम, अल्लाहबख्स,सीताराम चौधरी,सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल,जिलाध्यक्ष सुखेर भगत,कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद,ठाकुर प्रसाद विशाल डुंगडुंग,सद्रुल अंसारी,फहद सामुल अंसारी,खान,कुलदीप खाखा,एजाज अंसारी,संभू प्रजापति,सीमा भगत,राजमणि उरांव,सुशीला देवी,अमृता भगत,प्यारी उरांव,सरिता देवी,रफीक अंसारी,असलम अंसारी,अविनाश कुमार,बीरेंद्र उरांव,आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *