रांची : केन्द्रीय हज कमिटी ने झारखण्ड के हाजियों के साथ धोखधड़ी किया है । केंद्रीय हज कमिटी ने 7 माह पहले आजमीन हज से हज फार्म भरवाया , जिसमें रांची से जेद्दा या रांची से मदीना डायरेक्ट फ्लाइट की बात की गईं थी । हज यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले अचानक यह घोषणा किया जाना की अब झारखण्ड के हज यात्री कोलकाता से सऊदी अरब जायेंगे । अंतिम समय में अचानक इस तरह के तुगलकी फरमान से दूर-दराज के हज यात्रियों की परेशानी बढ़ गईं है । इसके साथ ही हज यात्रियों की ऊपर 6643 रूपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया गया है । इसके अलावा रांची से कोलकाता जाने के लिए आजमीन हज को अपनी खर्च से जाना होगा। हज यात्री जिसमें अधिकतर उम्रदराज़ पुरुष-महिला होते है । ग्रामीण क्षेत्रों के हज यात्रियों के लिए केन्द्रीय हज कमिटी का यह अनैतिक फरमान आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं। आम जनता हेल्पलाइन मांग करती है की झारखण्ड राज्य हज समिति अपनी उदासीन और गैर जिम्मेदाराना रवैया को छोड़कर झारखण्ड के हाजियों के लिए रांची से कोलकाता कनेक्टिंग फ्लाइट की व्यवस्था करें , अन्यथा हम लोग केंद्रिय हज कमिटी और झारखण्ड राज्य हज कमिटी के खिलाफ झारखण्ड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे। झारखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन डॉ इरफ़ान अंसारी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। बैठक में एजाज गद्दी, रमज़ान कुरैशी, नेहाल अहमद, हाजी फ़िरोज़ जिलानी, मो. हैदर, अंजुमन इस्लामिया रांची के महासचिव तारिक़ हुसैन व हाजी जसीम मुख्य रूप से मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।