रांची। सोनाहातु थाना क्षेत्र भकुआडीह चौक पर अफीम कारोबारी दो युवक को पुलिस ने पकड़ने के लिए पीछा किया जिसमें एक युवक फरार हो गया एक गिरफ्तार हो गया। इस संबंध ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एनडीपीएस एक्ट एवं 25 (1)/20/365 दर्ज किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा गुप्त सूचना दिया गया। बताया गया कि दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमण्डल पुलिस का गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया , उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिल सवार को बांकु गाँव स्थित दुर्गा मंदिर के पास घेर लिया गया । मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा युवक अंधेरा का लाभ उठाते हुए मोटरसाईकिल से कुदकर भागने में सफल रहा। मोटरसाईकिल चाल रहा युवक मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया। युवक का नाम ज्योतिलाल महतो जिला सरायकेला-खरसावा का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक थैले के अन्दर पॉलिथीन में अफीम जैसा पदार्थ पाया गया तथा उसके कमर में खोसा एक देशी पिस्टल एवं बाये पॉकेट से एक चाकू बरामद किया गया। जब अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू द्वारा थैले में रखे भूरे रंग के चिपचिपा पदार्थ की जाँच डीडी कीट से की गयी तो उक्त बरामद पदार्थ अफीम पाया गया। उक्त बरामद अफीम की वजन कराने पर कुल वजन एक किलो 250 ग्राम पाया गया। पकड़ाये युवक से बरामद सामानों से सम्बन्धित वैध कागजात की मांग करने पर उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे साथी जो पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाईकिल से कूदकर भाग गया उसके साथ मिलकर अफीम खरीद कर ला रहे थे। बरामद अफीम का अनुमानित बाजार भाव लगभग 1,00,000 रूपया है।

छापामारी दल के सदस्य

अजय कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू, पुअनि सतीश वर्णवाल, थाना प्रभारी सोनाहातु ,पुअनि मुकेश कुमार यादव, सोनाहातु थाना,पुअनि अभिमन्यु कुमार, सोनाहातु थाना और सोनाहातु थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *