टोक्यो/हिरोशिमा। जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। वह यहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर पहुंचे हैं। जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
जापान पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट जारी कर कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के जापान के हिरोशिमा पहुंचा। इस दौरान कई देश के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।