November 21, 2024

मांडर। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(आईएचएम) राँची में त्रिवर्षीय बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (एच एंड एचए) डिग्री पाठ्यक्रम के द्वितीय बैच, 2020-23 के छात्रों का पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह की शुरुआत छात्रों के स्वागत नृत्य तथा संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार के स्वागत भाषण के साथ किया गया। प्राचार्य महोदय ने सभी अतिथि एवम गणमान्य का इस समारोह में उपस्थित होने पर अभिवादन करते हुए दूसरे बैच के छात्रों को ग्रेजुएट होने एवं देश विदेश के नामी गिरामी होटल्स एवम सेवा संस्थाओं में प्लेसमेंट प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई दी तथा विदाई समारोह का सफल आयोजन करने वाले कनिष्ठ छात्रों के कड़ी मेहनत एवम लगन को भी सराहा। साथ ही उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया की छात्रों की संस्थान से डिग्री एवम रोजगार पाना जीवन की शुरुवात है। छात्रों को यहां से कड़ी मेहनत एवम बेहतर प्रदर्शन से खुद के साथ साथ अपने संस्था को विकसित करें क्योंकि संस्थान छात्रों को रोजगार दिला सकता है पर उससे आगे की ओर प्रगति करना छात्रों के मेहनत पर निर्भर करेगा।

आयोजित समारोह के दौरान संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, प्रशासनिक कर्मचारी तथा सभी छात्र उपस्थित रहें। समारोह के दौरान संस्थान के छात्रों द्वारा रैंपवॉक, सोलो डांस एवं अन्य प्रस्तुतियां की दी गई जिसे सबने खूब सराहा। समारोह में बी.एस सी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तृतीय वर्ष के श्री गौरव कुमार को मिस्टर अट्रैक्टिव एवं सुश्री सुधा को मिस एलिगेंस चुना गया। श्री शुभम गौतम तथा सुश्री संजना सेन को वर्ष 2023 के लिए मिस्टर तथा मिस आईएचएम चुना गया। इसके बाद संस्थान के परिसर में लगाए गए डीजे फ्लोर पर छात्र थिरके एवम खूब मस्ती की तथा संस्थान के शेफ एवं छात्रों द्वारा पकाए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को सभी के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसका सभी ने लुफ्त उठाया एवम खूब प्रशंसा भी किया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *