बोकारो। बोकारो जिले के सर्वोदय नगर चास स्थित सिटी टूर एंड ट्रैवेल्स नामक दुकान में आरपीएफ ने छापेमारी कर अवैध टिकट सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। छापेमारी दल में एसआई बलराम मीणा, सीआईबी/आद्रा के एसआई संजय कुमार के साथ
आर.के. साओ पीसी आरपीएफ पोस्ट बोकारो की देखरेख में आरपीएफ पोस्ट बोकारो और सिबाद्रा के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। जब्त सामान में लाइव ई टिकट – 3 नंबर जिसका मूल्य ₹ 9 हजार 430 रूपए, पुराना ई टिकट 40 नग जिसका मूल्य ₹ 66 हजार 910 रूपया तथा कुल 60 टिकटों की कीमत 76 हजार 340 रूपए का टिकट आरपीएफ ने जब्त किया है। युवक अजय कुमार उम्र- 29 साल, पुत्र गोपाल ठाकुर, निवासी सर्वोदय नगर चास, थाना-चास का रहने वाला है।
बतातें चलें की सीआईबी आद्रा द्वारा किए गए डिकॉय के अनुसार, पीसी आरपीएफ बोकारो की देखरेख में संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत 10:00 बजे से दुकान पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान लाइव ई-टिकट और पुराना ई-टिकट बरामद किया गया। पूछताछ में उसने उपरोक्तानुसार अपनी पहचान बताई। लेकिन रेलवे ई टिकट की खरीद और आपूर्ति के व्यवसाय को चलाने के समर्थन में कोई वैध अधिकार या लाइसेंस पेश करने में विफल रहा। उसने अपना अपराध स्वीकार किया जिसके बाद ई-टिकटों की कॉपी के साथ सीपीयू जब्त कर लिया गया तथा उसे गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट बोकारो लाया गया। 143 रेलवे एक्ट के तहत अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।