बोकारो। आजसू पार्टी बोकारो जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में जिला स्तरीय न्याय मार्च का आयोजन करते हुए तय कार्यक्रम के तहत हवाई अड्डा स्थित बिनोद बिहारी महतो जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिला मुख्यालय (डीसी ऑफिस) पैदल चलकर हज़ारो की संख्या में आजसू पार्टी के जिला, प्रखंड, नगर एवं पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा पैदल मार्च करके बोकारो जिला समाहरणालय में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न राज्य स्तरीय मुद्दों पर मांग पत्र सह ज्ञापन सौंपा गया। न्याय मार्च में 7 सूत्री मांग जैसे खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करना, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करना, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करना, सरना धर्म कोड लागू करना, बेरोजगारों को खतियान आधारित स्थानीय नीति के तहत रोजगार देना, झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करना एवं झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देना इत्यादि अन्य मुद्दों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में डॉ लंबोदर महतो ने कहा झारखंड में लूट और खसोट की सरकार चल रही हैं, उक्त सात माँगो को लेकर पार्टी पिछले एक साल आंदोलन कर रही हैं, जनहित के मुद्दों को लेकर पार्टी सड़क से सदन तक लड़ रही हैं, सरकार बालू, कोयला, पत्थर, लोहा चोरी करवाने में व्यस्त हैं,पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा मौके पर आजसू पार्टी बोकारो जिला अध्यक्ष द्वारा कहां गया कि झारखंड की जनभावना और बड़ी आबादी के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज बोकारो जिला में सामाजिक न्याय मार्च निकाली गई | इस यात्रा के जरिए आजसू पार्टी राज्य सरकार को सचेत भी करती है की उलझने पैदा करने के बजाय लोकहित में शीघ्र निर्णायक कदम उठाएं, अविलंब खतियान आधारित नियोजन नीति बनाकर रिक्त सभी सरकारी पदों को भरने का काम करें, जातीय जनगणना निहायत जरूरी है – झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग जातीय आबादी के दावे के साथ सालों से उठती रही है इसीलिए जातिगत जनगणना जल्द से जल्द कराया जाए, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए, सरना धर्म कोड लागू किया जाए, झारखंड के खनिज संपदा की लूट बंद किया जाए – शासन प्रशासन इस मामले में ईमानदार और पारदर्शी कदम उठाएं, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देते हुए उनके चिन्हितकरण करके पर्याप्त पेंशन और फ्रीडम फाइटर का दर्जा दिया जाए। न्याय मार्च में जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाने का हक़ इस संविधान विरोधी सरकार को नहीं हैं। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, जरीडीह विधानसभा प्रभारी काशीनाथ सिंह, केंद्रीय सचिव अश्वनी महतो,भोला नाथ गोप, राजेश विश्वकर्मा, दुर्गा चरण महतो, नवीन महतो, बिगन महतो, राजेश महतो, टिकैत महतो, रमा देवी, फक्रुद्दीन अली, बिनोद कश्यप, तापेश महतो, जीवन जगन्नाथ, लक्ष्मण प्रताप सिंह, कार्तिक गोराई, अशोक महतो, महेंद्र चौधरी, अनिल झा, अरविंद पांडे, संजय दास, जुबैर अहमद, उमाशंकर महतो, भरत महतो, नरेंद्र महतो, अमर लाल महतो, कुलदीप ठाकुर, सुदामा सिंह, रंजीत बर्नवाल, खुदेश्वरी देवी अरुण महतो, मंजूर आलम, महेश देशमुख, मिश्रीलाल महतो, मनोज दास, महेंद्र नाथ महतो, नरेश महतो, परसुराम महतो, मिथलेश महतो, सहित अन्य हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *