November 21, 2024

कर्नाटक (एजेंसी)। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण संगप्पा सावड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है. सावड़ी कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. मौजूदा समय में वो एमएलसी हैं. उनका पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका हैं. भाजपा ने उन्हें अठानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने से इनकार कर दिया है. उनकी जगह ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए पार्टी में शामिल हुए महेश कुमातल्ली को टिकट दिया है. सावड़ी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अठानी निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके लिए आलाकमान हैं और वह अपने मतदाताओं के सामने झुकेंगे. उन्होंने कहा, “क्या मुझे टिकट के लिए भीख मांगनी पड़ेगी? मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और एमएलसी के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं.” उन्होंने कहा, “मैं गुरुवार शाम को राजनीति और चुनाव लड़ने के बारे में अपने फैसले की घोषणा करूंगा. मैं 20 साल से भाजपा में हूं और अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं. मुझे टिकट मिलने का भरोसा था. एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया है.” उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बोम्मई में देश के प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. मेरी उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.”

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *