
नवाबाजार । जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-98 में जीप ने एक बाइक सवार और एक राहगीर को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है जबकि जीप का चालक भी जख्मी है. इस दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीण नेशनल हाईवे-98 को जाम कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. इस दुर्घटना का शिकार एक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको के रहने वाले श्रवण सोनी के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य युवक की पहचान नावाबाजार के निवासी के रूप में हुई है. गुरुवार को पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के डाली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार जीप ने पहले बाइक सवार को रौंदा और कुछ दूर आगे बढ़ाने के बाद घर के बाहर खड़े एक राजगीर को भी रौंद दिया था. इस हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
