
रांची। प्रभात मंत्र ने डालटनगंज निवासी शादाब की मृत्यु की खबर प्रकाशित किया था, जिसमें मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री से है उम्मीदें। इस खबर को 27/2/25 को प्रकाशित किया गया था, इसी खबर के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने फोन से जानकारी ली और कहा इस पर हमलोग लगे हुए हैं और पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाया गया और भरोसा दिलाया गया कि मृतक शादाब का शव झारखंड आयेगा।
क्या है पूरा मामला:
विगत 17 जनवरी को डालटनगंज निवासी शादाब की साउदी में मृत्यु हो गई थी । करीब 1 महीने के बाद परिजन ने झामुमो नेता लाडले खान को जानकारी दी। लाडले ने 17 फ़रवरी को स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी से पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करवाया था इस दौरान मंत्री इरफान ने सऊदी में बात भी किये और उनके पहल से ही गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मृतक शदाब की पत्नी और बच्चों से मुलाक़ात कराई गई। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की इतना देर से क्यों बताया । मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र माँगा हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे मामले को देख रहे हैं। उम्मीद है जल्द मृतक शदाब का शव झारखंड आयेगा। लाडले खान ने कहा कि उम्मीद है मुख्यमंत्री की पहल कामयाब होगी।मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
