
मेदिनीनगर । प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 652 गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार नक्सली ने पलामू पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. बरामद गोली थ्री नॉट थ्री की है. टीएसपीसी के नक्सलियों ने इसे जंगल में छिपा रखा था. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां मनातू थाना क्षेत्र के नागद स्थित अपने घर आने वाला है. इस सूचना के आलोक में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया. इसी सर्च में मनातू थाना क्षेत्र के सिकदा में एक व्यक्ति चादर ओढ़कर जा रहा था. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा. बाद में पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां के रूप में हुई. उपेंद्र भुइयां की निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद की गई हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
