रांची। झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव केंद्रीय कार्यालय रांची के समक्ष 28 फरवरी 2025 को होगा। इस चुनाव से पहले उम्मीदारों ने पुलिस एसोसिएशन के बाहर सड़क पर ही पत्रकारों को संबोधित करने को विवश होना पड़ा। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल मुर्मू की टीम ने 1056 पुलिस एसोसिएशन के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एसोसिएशन में जो पदाधिकारी पहले से जमें हुए हैं उनका कार्यकाल दो साल पहले ही खत्म हो चुका था बावजूद इसके समय पर चुनाव नहीं कराया। एसोसिएशन में अब परिवर्तन कराने की जरूरत है। संकल्प ले और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल मुर्मू की टीम के जिसमें रोहित कुमार रजक , उपाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी उपाध्यक्ष ,संजीव कुमार महामंत्री, संतोष कुमार महतो संयुक्त सचिव , राकेश कुमार पाण्डेय संयुक्त सचिव और मंटू कुमार संगठन सचिव उम्मीदवारों को मतदान करके चुनाव जीताने का काम करें, ताकि पूर्व के पदाधिकारियों को सबक मिल सके। मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल कुमार मुर्मू के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियो के होने वाले चुनाव में राज्य से कुल 1056 पुलिस कर्मी मतदान करेंगे। केंद्रीय पुलिस एसोसिएशन में कुल 7 पद के लिए चुनाव होना है जिसमें 1 अध्यक्ष 2 उपाध्यक्ष 1 महामंत्री 2 संयुक्त सचिव एवं 1 संगठन सचिव पूरे राज्य के सभी जिला/वाहीनी/इकाई भ्रमण करने के पश्चात यह बात प्रकाश में आया कि पुलिस पदाधिकारी विभिन्न समस्याओं पर पूर्व के एसोसिएशन केंद्रीय पदाधिकरियो से उदासीनता, उपेक्षाक्षा, पूर्वाग्रह का शिकार हुए हैं । सभी पुलिस पदाधिकारी बदलाव चाहते हैं, पुलिस एसोसिएशन के सदस्य पुलिस पदाधिकारी में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया ,क्योंकि यह चुनाव अपने नियत कार्यकाल से 2 साल देरी से कराया जा रहा है। हमारी टीम विजय होकर आने पर सभी पुलिस पदाधिकारी के सम्मान, विभिन्न समस्या, स्थानांतरण में एकरूपता, सःसमय प्रोन्नति, आर्थिक लाभ आधारभूत संरचना, वर्षों से लंबित एसीपी/एम ए सी पी का लाभ प्रदान कराया जाना सभी प्रकार के भत्ते का पुनरिच्छित करते हुए भुगतान कराया जाना सहित सभी सदस्यों के इलाज हेतु जल्द से जल्द बेहतर सुविधा प्रदान कराया जाना आदि हमारी प्रमुखता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *