
जामताड़ा । थाना क्षेत्र के बेना ओवर ब्रिज के सामने एक घर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग की वजह से चंदन तिवारी के घर के सभी सामान जलाकर खाक हो गए, इसमे स्कूटी के अलावा अन्य मोटरसाइकिल, कंप्यूटर, लैपटॉप, कपड़े सहित लगभग 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना बुधवार सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मिलकर इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीन कमरों में घर का लगभग सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी सामान जल चुके थे। इस घटना ने बैटरी से चलने वाली वाहनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े िकए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूटी में चार्जर में नहीं लगा हुआ था, फिर भी उसमें ब्लास्ट हो गए। यह सवाल अब हर किसी के मन में उठ रहा है कि आखिर बिना चार्जिंग के भी बैटरी ब्लास्ट कैसे हो सकता है। क्या बैटरी से चलने वाले वाहन एक बड़ा खतरा बनते जा रहे है। क्योंकि आए दिन विभिन्न जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
