
प्रतापगढ़ । महाकुंभ से गंगा स्नान के बाद अयोध्या जा रहे झारखंड के श्रद्धालुओं की कार मंगलवार रात देहात कोतवाली के बबुरहा में हाईवे किनारे घर में घुस गई। इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। बिहार चैनपुर मढ़ौरा निवासी निवासी 25 वर्षीय राजू सिंह, छपरा बिहार के 24 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह, झारखंड रायगढ़ के 26 वर्षीय सौरभ, कार चालक 30 वर्षीय अभिषेक ओझा महाकुंभ से गंगा स्नान के बाद अयोध्या जा रहे थे। प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर देहात कोतवाली के बबुरहा गांव के पास रात करीब 2:00 बजे इनकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। इससे कार में सवार उक्त चार लोगों की मौत हो गई। छपरा बिहार के 24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह, झारखंड रायगढ़ पचरायू भुरकुंडा के 35 वर्षीय आकाश, बिहार भागलपुर पनकी सराय के 22 वर्षीय रुपेश की हालत नाजुक है। वहीं घर में सो रहे दंपती 45 वर्षीय रेनू ओझा और 50 वर्षीय उनके पति मनोज ओझा बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को कार से निकालकर मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां से मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
