कटक । कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत एवं इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को वनडे सीरीज के तहत दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आज टिकट काउंटर पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।जानकारी के अनुसार, भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ लोग बेहोश भी हो गए। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है। बता दें कि बाराबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है । टिकट को खरीदने के लिए काउंटर के सामने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिला और इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 11हजार 500टिकट के लिए मंगलवार की रात से ही 10हजार 500लोग कतार में थे । जबकि बुधवार की सुबह को और कई हजार लोग कतार में जुड़ जाने के कारण हालात बेकाबू हुई है । हालांकि टिकट बिक्री व्यवस्था में बदहाली को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाया है । कुछ लोगों के आरोप के अनुसार, वह लोग मंगलवार की रात से ही कतार में खड़े हैं। लेकिन बुधवार की सुबह को ही आने वाले कुछ लोगों को पुलिस दरियादिली दिखाते हुए बिना कतार में टिकट खरीदने के लिए छोड़ रही थी । जिसके लोगों ने विरोध जताया और उसके चलते हालात बेकाबू हुई। एक महिला क्रिकेट फैन मोनिका के मुताबिक़, सब जगह वीआईपी चल रहा है, यहां पर भी वैसी व्यवस्था चल रही है।यह व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो जो लोग आगे आ रहे हैं उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए न कि जो बाद में आए उन्हें पहले मिल जाए । कोलकाता से आनेवाली एक छात्रा ईशा के मुताबिक़ में मंगलवार की देर रात से कतार में खड़ी थी। लेकिन काफी भीड़ और आफरा तफरी के कारण हमे पुलिस ने कतार से बाहर निकाल दिया । जिसके कारण हमे टिकट नहीं खरीद पाए हैं और हमें निराश होना पड़ा है । हम उम्मीद लगा रहे हैं कि हमें टिकट मिलेगा और हम यह मैच जरूर देखेंगे।यहां तक की गर्मी के कारण इस भीड़ में रहने वाले राज्य व राज्य के बाहर के कई क्रिकेट प्रेमियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कुछ लोग बेहोश होने जैसी स्थिति में नजर आए । उन्हें तुरंत भीड़ से बाहर निकाल कर खुले जगह पर बैठाकर पानी पिलाया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *