
पटना । भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वो जरूर उतरेंगी। हालांकि वो किस सीट से चुनाव लड़ेगी इसका खुलासा उन्होंने अभी नहीं किया है। लेकिन डेहरी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र में वो लगातार भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में रोहतास के सूर्यपुरा में मीडिया से बातचीत करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी यह पार्टी तय करेगी। कई राजनीतिक दलों से उनकी बातचीत चल रही है। समय के अभाव के कारण वो पटना नहीं जा पा रही है। जैसे ही किसी पार्टी से उनकी मीटिंग होगी वैसे ही वो अपनी सीट का ऐलान करेगी। दरअसल भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रोहतास में एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आई थी। इससे पहले वो सूर्यपुरा के बंगला चौक पर रुकी थी जहां युवा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। इसी दौरान ज्योति सिंह ने यह बातें कही।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
