बीजापुर । जिले के गंगालूर इलाके में शनिवार सुबह 8.30 बजे फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ शाम तक जारी रही, अब तक इसमें आठ नक्सली मारे गए हैं। फोर्स को करीब आता देख पहले नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की तो जवाब में जवानों ने आठ नक्सलियों का खात्मा कर दिया। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। शव के साथ जवान सकुशल वापस लौट रहे हैं। मारे गए नक्सलियों के शव को लेकर जंगल, पहाड़ के रास्ते जवान पालनार फॉरवर्ड आपरेटिंग बेस कैम्प पहुंचे यहां से शवों को बीजापुर लाया जाएगा। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में तोडक़ा के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सलियों के पास से कई आटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए है। इस सफल अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवान शामिल थे। मिशन 2026 के तहत तोडक़ा इलाके की ओर जवान निकले थे। इनपुट था कि बड़े कैडर के नक्सलियों का इलाके में जमावड़ा है। 31 जनवरी को फोर्स गंगालूर इलाके में नक्सली विरोधी अभियान में निकली थी। जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेरा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास, बीजीएल लांचर जैसे कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *